मुंबई / हैदराबाद, कैनरा बैंक के शेयर को लेकर बड़ी खबर आई है। कैनरा बैंक बोर्ड ने एक शेयर को पांच शेयर में स्प्लिट करने का फैसला लिया है। बाजार बंद होने के बाद सरकारी बैंक (PSU BanK) ने ये बड़ा ऐलान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंज को मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक केनरा बैंक के बोर्ड ने 1 शेयर को 5 शेयर में स्प्लिट करने को मूंजरी दी।

Stock Split का क्या मतलब है?

कैनरा बैंक के बोर्ड के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने के फैसले से शेयर धारकों के निवेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आसान शब्दों में समझें तो एक शेयर को तोड़कर पांच शेयर में विभाजित किया गया है। अगर कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है। इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है।

Poultary

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक (Canara Bank) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 26 फरवरी को बैठक में 1.5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट (Canara Bank Stock Split) को मंजूरी दी है। केनरा बैंक के प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयर में बंट जाएंगे। यानी पीएसयू बैंक (PSU Bank Stock) के शेयरधारकों को 1 शेयर, 5 शेयर में तब्दील हो जाएंगे।

शेयर मार्केट में Canara Bank का कैसा है परफॉर्मेंस
मल्टीबैगर पीएसयू बैंक स्टॉक (PSU Bank Stock) का 52 वीक हाई 598.75 और लो 268.85 है। केनरा बैंक (Canara Bank) का मार्केट कैप 1,03,913.38 करोड़ रुपये है। पीएसयू बैंक का स्टॉक 1 महीने में 23 फीसदी और 3 महीने में 47 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। जबकि 6 महीने में यह 76 फीसदी और 1 साल में 110 फीसदी से उछला है. 3 साल में स्टॉक का रिटर्न 265 फीसदी रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: Hybiz.TV किसी भी तरह के स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से अवश्य राय ले लें।)

Bharati Cement